श्रीराम चरितम की प्रस्तुति से त्रिवेणी मेला हुआ राममयी
रतलाम । नगर निगम द्वारा आयोजित त्रिवेणी मेले के दसवें दिन निगम के सांस्कृतिक मंच से खण्डवा के कलाकारों ने श्रीराम चरितम की सजीव प्रस्तुति देकर पुरा मेला प्रांगण राममयी कर दिया।
श्री राम चरितम कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश जी के स्वरूप में गणेश वंदना स्तुति की गई उसके पश्चात एक कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद रामचरित्र मानस पर आधारित, राम चारितम का कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें लव कुश द्वारा श्री रामचरितम कथा का वर्णन किया गया व माता शबरी, अहिल्या एवं निषाद राज, ताड़का वध आदि प्रसंग का मंचन किया गया साथ ही राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान जी की सुंदर झांकी दर्शकों के बीच से मंच पर आई दर्शकों ने भगवान श्री राम दरबार की झांकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, क्षेत्रीय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री विशाल शर्मा, पार्षद श्री योगेश पापटवाल, श्रीमती कविता चौहान व उपस्थित अतिथि तथा दर्शकों ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी को पुष्पमाला पहनाकर पूजन अर्चन किया तथा आरती उतारी। कार्यक्रम का समापन गणगौर व भवाई नृत्य से हुआ।