अक्षय संघवी ने निकाली वार्ड में भव्य राम रथ यात्रा, क्षेत्र वासी हुए बड़ी संख्या में शामिल
रतलाम। वार्ड क्रमांक 23 क्षेत्रीय पार्षद, एमआईसी सदस्य, प्रभारी विद्युत एवं यांत्रिक विभाग अक्षय संघवी के द्वारा भव्य श्री राम रथ यात्रा का आयोजन किया । यात्रा में रथ पर सवार भगवान श्री राम व माता सीता जी का बाल स्वरूप एवं युवा रुप में बने । भगवान श्री राम,माता सीता जी,हनुमान जी सहित भारत माता का आकर्षक का केंद्र रहे।
अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा भव्य राम रथ यात्रा राम मंदिर प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर निकाली जिसमें हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता उमड़ी। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया नाचते गाते हुए महिलाओं ने भजन किया। रथ यात्रा करमदी रोड, सवालिया मंदिर से प्रारंभ हुई जो करमदी रोड से तेजा नगर ब्लॉक नंबर 1व 2 में होते हुए रामगढ़ से तेजाजी मंदिर की सड़क पर पहुंची तथा त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर पोस्ट ऑफिस पर समापन हुआ तथा कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का सामूहिक रुप से पाठ किया गया तथा अंत मे प्रसादी का वितरण किया।