जांगड़ा पोरवाल समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और नौकरी के साथ मुआवजे की मांग की
रतलाम । आज 31 जनवरी 2024 को कलेक्ट्रेट में श्री जांगड़ा पोरवाल समाज, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन एवं पोरवाल महिला मंडल रतलाम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन जी यादव के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि गैस दुर्घटना में पत्नी का दुखद निधन होने के कारण 20 लाख रुपए का मुआवजा राशि एवं परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने के बाबत्।

इसमें बताया गया कि 26 जनवरी 2024,शुक्रवार को राजीव नगर मंदसौर में राजेश काला के घर पर गैस दुर्घटना होने के कारण उनकी पत्नी पुष्पा बाई काला का दुखद निधन हो गया है तथा श्री काला की हालत भी आर्थिक रूप से नाजुक है इसीलिए परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से उनका इलाज उनके परिवार को आजीविका चलाना बहुत मुश्किल हो गया है अतः परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने का मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया है जिससे उनके परिवार का गुजर बसर आसानी से हो सके ।इसमें अध्यक्ष गोपाल मजावादिया, सचिव अनिल पोरवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, बंसीलाल मजावदिया,अखिलेश गुप्ता ,प्रतीक मजावदिया,राजेश पोरवाल,सुनील पोरवाल, हरिश रत्नावत, विकास पोरवाल प्रवीण फरक्या,रामप्रसाद घाटिया , श्यामसुंदर पोरवाल, बंसी लाल चौधरी सहित समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।