रतलाम ट्रॉफी 2024 अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वाधान में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
रतलाम। रतलाम ट्रॉफी 2024 छट्टा वर्ष अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वाधान में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में कल मैच खेले गए। कल तीन मैच खेले गए जिसमें पहला मैच एमपी पुलिस और राइजिंग स्टार के मध्य खेला गया। एमपी पुलिस 6 विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच एमपी फोर्स और श्री 11 मध्य खेला गया तथा एमपी फोर्स 31रन से जीती। तीसरा मैच एमपी पुलिस और जीआरपी रेलवे के मध्य खेला गया। जीआरपी रेलवे 13 रन से जीती। इनमें मैन ऑफ द मैच पहले मैच में अर्जुन मकवाना, दूसरे मैच में आदित्य बिलपांक तथा तीसरे मैच में हेमंत यादव रहे।
आज प्रथम मैच के मुख्य अतिथि रेलवे सीनियर डीसीएम अजय ठाकुर, वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉई यूनियन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, हेमंत मिश्रा रहे। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन उमाशंकर गुप्ता, उद्योगपति वरुण पोरवाल, समाजसेवी गौरव कटारिया, वैश्य समाज जिला अध्यक्ष राजेश मुणत रहे । अतिथियों का स्वागत एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद अक्षय संघवी ने किया साथ में पीयूष कप्तान, नमन नौलक्खा, मोनू मराठा, हितेश बरमेचा, जयंत शिरोडकर ने किया तथा अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला से किया साथ ही अतिथियों को अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया।
आज तीन मैच खेले जाएंगे पहला मैच अंबर और रिलायबल के बीच रहा तथा दूसरा मैच बाबूस व जांबाज के बीच रहेगा तथा तीसरा और अंतिम मैच रतलाम इंडियन और रतलाम रेलवे के मध्य खेला जाएगा। दर्शक दीर्घा में कैच पकड़ने वालों को₹200 का नगद पुरस्कार भी दिया जा रहा है।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हितेश बरमेचा,ओम जाट,अंकित कटारिया, विनोद पिरयानी, ऋषभ जैन, मन्नू दग्धि ,दिनेश हांडा, सुमित सकलेचा, रजत शर्मा, पियुष सांखला,मुकेश व्यास आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अक्षय संघवी ने दी।