स्वच्छता के लिए 18 फरवरी रविवार को दौड़ेगा रतलाम
खेल प्रशिक्षकों ने तैयार की रूपरेखा
रतलाम । महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में 18 फरवरी को स्वच्छता की अलख जगाने के लिए मिनी मैराथन आयोजित की गई है।
इस मैराथन का आयोजन नगर पालिक निगम व दैनिक भास्कर द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम आयुक्त एपीएस गहरवार के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन सेल में खेल प्रशिक्षकों और स्कूल के खेल शिक्षकों ने मिलकर रणनिती बनाई। मिनी मैराथन का आयोजन नेहरू स्टेडियम से सुबह 7.30 बजे से होगा। जोकि करीब 4 किमी घूमकर दोबारा नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि हमारे शहर की स्वच्छता के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। इस दिशा में मिनी मैराथन अच्छी पहल है। इसमें हर घर से पूरा परिवार या कम से कम एक सदस्य को शामिल होना चाहिए। 18 फरवरी रविवार को आयोजित मिनी मैराथन में सभी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं।
आयोजित बैठक में खेल कोच लोकपाल सिंह सिसौदिया, निर्मला डामोर, रॉयल कॉलेज से विकास नरवारिया, रतलाम पब्लिक स्कूल से श्रवण पंड्या, मॉर्निंग स्टार हाई स्कूल से शहादत खान, साईंश्री इंटरनेशनल एकेडमी से प्रदीप राव, श्री गुजराती समाज स्कूल से नरेंद्र राव, हिमालया इंटरनेशनल स्कूल से गुलाम मोहम्मद, द सेफायर स्कूल से महक सोलंकी, अशोक नायडू, आधार कॉलेज ऑफ नर्सिंग सैलाना से कैलाशचंद्र पाटीदार, श्री योगींद्र सागर इंस्टीट्यूट से ईश्वरसिंह तंवर मौजूद थे।