जिलाध्यक्ष ने किया भाजपा को ऐतिहासिक मतों से जिताने का आह्वान
रतलाम । ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नामली मंडल की सेक्टर बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक मतों से जिताने का आव्हान किया। नगर धामनोद और सेमलिया रोड नामली में आयोजित शक्ति केंद्र की बैठक में बूथ अध्यक्षों व प्रमुख कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान रतलाम ग्रामीण के विधायक मथुरालाल डामर विधानसभा प्रभारी अशोक पोरवाल विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार सह संयोजक अशोक पंड्या मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड मंडल उपस्थित रहे।