ज्योतिषाचार्य मुनिराज श्री जयप्रभविजयजी म.सा. का पुण्य दिवस मनाया
राजगढ़/धार । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्ठम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. के पट्टा अलंकार नवम गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद्विजय हितेषचन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. एवं मुनिमण्डल व साध्वी मण्डल की पावनतम निश्रा में ज्योतिषाचार्य मुनिराज श्री जयप्रभविजयजी म.सा. का 23 वां पुण्य दिवस पुष्पांजलि व भावांजलि के साथ मनाया गया । इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) मण्डल की और से मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, गुरु सप्तमी महोत्सव अध्यक्ष व ट्रस्टी कमलचंद लुणिया, ट्रस्टी जयंतीलाल कंकुचौपड़ा, तीर्थ महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेष जैन, ट्रस्ट के युवा सहयोगी अरविंद जैन, राजगढ़ श्रीसंघ के सेवन्तीलाल मोदी, राजेन्द्र खजांची, माणकचंद पगारिया, शेलेन्द्र बाफना विषेष रुप से उपस्थित रहे ।
गुरुवार को व्याख्यान वाचस्पति पिताम्बर विजेता आचार्यदेवेष श्रीमद्विजय यतीन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. की पुण्यतिथि मनायी जावेगी । गुरुतीज के अवसर पर राजगढ़ श्रीसंघ की और से लीलाबाई लालचंदजी राजेन्द्रकुमार, तेजकुमार, सुनिलकुमार गोठी खजांची परिवार द्वारा गुरुपद महापूजन का भव्य आयोजन रखा गया है साथ ही गोठी खजांची परिवार के द्वारा स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी रखा गया है ।