कुष्ठ कॉलोनियों में चिकित्सा शिविर 19 फरवरी को
रतलाम। रतलाम की दो कुष्ठ कालोनियों में आगामी 19 फरवरी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, इनमें शीतलामाता कुष्ठ आश्रम मोती नगर तालाब के पास प्रातः 10.00 बजे तथा ईश प्रेम बस्ती सागोद रोड कब्रिस्तान के पास दोपहर 3.00 बजे शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविरों में नेत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य जरूरी स्टाफ के साथ शिविर में सेवाएं देंगे।
ज्ञात है कि मध्यप्रदेश की कुष्ठ कॉलोनियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के संबंध में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट जो कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों की सेवा के लिए समर्पित एक गैर सरकारी संगठन है, मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा और पुनर्वास सहायता प्रदान करने के लिए गुलशन कुमार चौरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर व्यापक रूप से काम कर रहा है। फरवरी में मध्यप्रदेश के 12 जिलों जिसमें रतलाम सम्मिलित है, उन जिलों की कुष्ठ कॉलोनियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।