महाकाल मंदिर परिसर में लगी आग, स्थिति काबू में

उज्जैन| प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 1 शंकर द्वारा स्थित कंट्रोल रूम की छत पर भीषण आग लग गई ।आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कंट्रोल रूम की छत पर लगी पॉल्यूशन बोर्ड की एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरी में आग लगी थी जिस पर तत्काल काबू पाया घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है ।मंदिर कर्मचारी संतोष पाठक आग बुझने छत पर पहुंचे आग पर काबू पाने के लिए वहां जल रहे पाइप हटा रहे थे इसी बीच उनके दोनों हाथों की हथेली झुलस गई ।

मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पाठक को मंदिर के अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा हालांकि पाठक पूरी तरह स्वस्थ है। घटना के बाद मंदिर में भक्तों का प्रवेश रोक दिया गया था। स्थिति समान होने के बाद मंदिर के गेट को दोबारा खोल दिया गया है। महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर रोशन सिंह, महाकाल मंदिर प्रशास प्रथम कौशिक, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ,नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे ।