रतलाम

मां पद्मावती माता मंदिर नवदुर्गा उत्सव समिति एंव जवाहर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पुरस्कार वितरित

रतलाम। मां पद्मावती माता मंदिर नवदुर्गा उत्सव समिति एंव जवाहर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जवाहर नगर स्थित चार बत्ती प्रांगण में आयोजित नो दिवसीय गरबा रास खेलने वाली बालिकाओं को बुधवार शाम को पुरस्कार वितरित किए गए।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर व्यायामशाला के अध्यक्ष एंव जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, श्रीमती सिमरन जाट, वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, पूर्व नगर निगम एमआईसी सदस्य देव शंकर पांडे तथा डॉ. इंद्रेश पाटीदार उपस्थिति थे। समस्त गरबा खेलने वाली एक हजार से अधिक बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिए गए। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत राजीव रावत, ईश्वर बाबा, बंटी मरमट, बसंती लाल निकुम, पूर्व पार्षद हीरालाल जी प्रेम, रवि मरमट, राकेश कुनेरा, भरत नागावत, सुजीत उपाध्याय, शेरु खान पठान, रतन बहादुर थापा, गोपी महाराज, वार्ड पार्षद श्रीमती आशा रावत एवं समिति की समस्त महिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।

प्रथम पुरस्कार 46 इंच एलइडी टीवी कुमारी मीना पंवार को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार फ्रिज कुमारी जूही सोलंकी को, तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन कुमारी यामिनी कुनेरा, चतुर्थ पुरस्कार गोदरेज की अलमारी कुमारी महिमा खंडेल, पांचवा पुरस्कार ड्रेसिंग टेबल कुमारी रेनू पवार, छठा पुरस्कार होम थिएटर कुमारी मुस्कान सिसोदिया, सातवां पुरस्कार इंडेक्स का चूल्हा कुमारी रिमझिम जोनवेल, आठवां पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर इस तरह बड़े 11 पुरस्कार श्रेष्ठ गरबा खेलने वाली बालिकाओं को दिये गए।

इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र की माता एवं बहने तथा नागरिक गण मौजूद थे। इस अवसर पर क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजन समिति के संरक्षक राजीव रावत, ईश्वर बाबा, बंटी मरमट, श्रीमती आशा रावत का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव रावत ने किया। अंत में आभार ईश्वर बाबा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *