मध्य प्रदेश

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. की पुण्यतिथि मनाई

राजगढ़। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. की द्वितीय पुण्यतिथि जीवदया व गुणानुवाद सभा के साथ मनाई । गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सुमंगलाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री मनीषरसाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री किर्तीवर्धनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में सामुहिक सामायिक करवाई गई जिसका लाभ श्रीमती टीनाबेन श्रेणीककुमारजी जैन दिग्ठान द्वारा लिया गया । श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन श्रीमती अमीषाबेन मनोजकुमारजी जैन पुना द्वारा लाभ लिया गया । गायों को गुड लापसी श्री मन्नालालजी घेवरचंदजी नागदा परिवार खाचरौद द्वारा परोसी गई व जरुरतमंदों को श्रीमती मोहिनीदेवी माणकचंदजी लुक्कड़ परिवार एवं श्रीमती सुमित्राबेन सम्पतराजजी संघवी परिवार भूति द्वारा अनाज का वितरण किया गया । गुणानुवाद सभा में तीर्थ मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमलजी सेठ महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता व लाभार्थी परिवारों ने साध्वीश्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया । गुणानुवाद सभा में श्री सेठ व साध्वी भगवन्तों ने साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके दीर्घ संयम जीवन की अनुमोदना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *