रतलाम

दादा के समर्थन में, महिलाएं उतरी मैदान में…..

रतलाम। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा 220 विधानसभा प्रभारी कुसुम चाहर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी श्री पारस सकलेचा जी के समर्थन में घर-घर जाकर करीब 75 कालोनी तथा वार्ड नंबर 9 ,10, 11, 12 में महिलाओं से विस्तृत चर्चा करते हुए कमलनाथ जी द्वारा की गई घोषणाओं को बताया गया तथा विश्वास दिलाया गया कि पारस दादा को ही विधायक चुने जो सभी घोषणाओं को पूरा करके रतलाम शहर में विकास करेगे। रतलाम को महानगर नहीं, आदर्श नगर बनाएगे।जिन्होंने पहले भी युवाम् के माध्यम से महिलाओं तथा युवाओं के लिए शिक्षा व सरकारी नौकरी के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं ।अभी तक एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दिलाई है। रतलाम में पारस दादा को पूर्ण सहयोग तथा समर्थन मिल रहा है। जनता का दादा में अपार विश्वास है इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर ,ब्लॉक प्रभारी राधा प्रजापत, ब्लॉक अध्यक्ष जायद खान, सचिव मीना जाट,सचिव प्रीति तोमर, मीना पुरोहित, कार्यकर्ता तथा पूर्व पार्षद शारदा भागीर, लीलाबाई ,राधा चौधरी ,शिवानी महावर ,मनोरमा परमार, अक्षिता पंवार ,शिवानी पवार, जूही सोलंकी ,रेखा, आंचल, गीरजा परमार ,रितिका परमार, किरण चौहान,कविता महावर ,साधना जी, योगेश वर्मा, हीरा जाट ,चिंटू चौहान ,हर्ष राठौर आदि महिलाएं उपस्थित थी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *