डीसी ज्वैलर्स पर रतलाम के लिए आभार उत्सव
रतलाम में पिछले104 वर्षों से उच्चतम शुद्धता एवं अद्भुत शिल्पकारी के गहनों के लिए प्रसिद्ध रतलाम के डीसी ज्वैलर्स ने हाल ही में विगत 2अप्रैल को इंदौर में YN Road पर एक्सिस बैंक के पास डीसी ज्वेलर्स का अपने ग्रह नगर के बाहर पहला भव्य एवं अत्याधुनिक शोरूम प्रारंभ किया गया है ।
मध्यभारत में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले डीसी ज्वेलर्स ने इस नवीन शोरूम के माध्यम से104 सालो के विश्वास और विरासत को और भी मजबूत किया है ।

नए इंदौर शोरूम एवं रतलाम के हेरिटेज शोरूम पर रतलाम के पारंपरिक स्वर्णाभूषणों के साथ ही एंटिक,कुंदन,हैरिटेज,डायमंड,पोलकी,प्लैटिनम,सॉलिटेयर्स के शानदार कलेक्शंस उपलब्ध है ।
खासकर राजघराना,रेट्रो,एन्शिएंट,कलाकृति,रानीसा,अर्निका आदि कलेक्शंस को गहनों के शौक़ीनों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ।
इंदौर में नए शोरूम को ग्राहको द्वारा शानदार प्रतिसाद मिल रहा है ।इसके पीछे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रतलाम के संतुष्ट ग्राहको की रही है ।
डीसी ज्वैलर्स के संचालकों का मानना है कि रतलाम के ग्राहको के जबरदस्त स्नेह ,विश्वास एवं प्यार की वजह से ही इस डीसी ज्वैलर्स इस मुकाम पर पहुँच सके है ।
अतः अपने पुराने ग्राहको के सम्मान स्वरूप डीसी ज्वैलर्स द्वारा रतलाम शोरूम पर दिनांक 5 अप्रैल से 15अप्रैल तक आभार उत्सव मनाया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत एकदम नए एवं खूबसूरत गहनों का सुंदर संग्रह डीसी ज्वेलर्स के रतलाम शोरूम पर विशेष रूप से उपलब्ध है ।
ग्राहको द्वारा खरीदे गए आभूषणों पर विशेष रूप से एक साल का फ्री इश्योरेंस डीसी ज्वैलर्स द्वारा दिया जा रहा है ।
एवं सबसे खास बात भारतवर्ष में पहली बार स्वर्ण एवं हीरो के आभूषणों पर अपग्रेड पालिसी भी डीसी ज्वैलर्स द्वारा अपने ग्राहको ले लिए चलाई जा रही है ।
जिसमे डीसी ज्वैलर्स से आभार उत्सव में खरीदे गए 91.6% शुद्धता के आभूषण भविष्य में 95% शुद्धता मूल्य तक अपग्रेड किए जा सकेंगे एवं डायमंड वैल्यू का 105% तक अपग्रेड किया जा सकेगा ।
डीसी ज्वैलर्स द्वारा अपने सम्माननीय ग्राहको के लिए आभार स्वरूप ये विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।