इंदौर

इंदौर पुलिस ने किया 76 किलो चांदी की डकैती डालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

इंदौर l अपहरण और डकैती के मामले थाना संयोगितागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता । दिनांक 03.06.2025 को थाना संयोगितागंज क्षेत्र में अहिल्यापुरा रोड़ इंदौर, गोरुकुंड चौराहा से अज्ञात लोगो द्वारा अपहरण कर नायरा पेट्रोल पंप के सामने डकैती की गई। जिसमें फरियादी भ्रमप्रकाश पिता राजकुमार सिंह सिसोदिया उम्र 18 साल स्थाई पता ग्राम हसनपुर वारु तहसील सादाबाद जिला हाथरस उ.प्र. का अपहरण और 76 किलो 280 ग्राम चांदी के पार्सल करीबन मूल्य 74,37,000 रुपये। स्कूटी ,मोबाइल फोन व नगदी रुपये लुट कर ले गये थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार पटेल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठीत की गई थी। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास के सी सी टी वी फुटेज देखे गये।जिसमे घटना स्थल पर एक कार से कुछ अज्ञात व्यक्ति उतर कर एक्टीवा चालक के साथ घटना करते हुवे दिखे । सी सी टी वी फुटेज के जरिए (वाहन) कार का पता चला। वाहन मालिक की जानकारी प्राप्त कर वाहन मालिक से पुछताछ पर उसने अपना नाम प्रकाश शौले बताया कि वह कार को टैक्सी पर चलाता है, दिनांक 02.06.2025 को विजय नगर चौराहे के पास दो अज्ञात व्यक्ति मेरे पास आये और मुझसे उज्जैन जाने के लिये टैक्सी बुक की और मेरी कार में कुल 4 अज्ञात लोग आकर बैठ गये बाद मै उन्हें लेकर उज्जैन के लिये निकला, तभी रास्ते में सावेर के पास उन मे से दो लोगो ने मुझे देशी कट्टा हथियार अङाकर मुझसे मेरी कार छिन ली और मुझे उसी कार में पीछे डिक्की में वांध कर डाल दि। बाद में मुझे छोटीग्वालटोली बस स्टेण्ड के पास श्री महालक्ष्मी होटल में अपहरण कर रखा। दिनांक 03.06.2025 को शाम करीबन 06.00 बजे मेरी कार का उपयोग कर एक स्कुटी चालक के साथ डकैती की वारदात की गई। साक्षी प्रकाश शौले से घटना के सम्बंध मे लगातार पुछताछ की गई।

वही दूसरी ओर टेक्निकल जानकारी व मुखबिर के आधार पर संदीग्ध आकाश पिता अशोक कुमार सिसोदिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम नगला माहाराम थाना खन्दौली आगरा (उ.प्र.) और पुछताछ में आरोपी आकाश द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया और बताया कि उक्त डकैती की घटना मे उसके द्वारा अपने अन्य 8 साथियो के साथ बाहर राज्य उत्तर प्रदेश मे रहकर ही उक्त घटना की साजीश रची गई थी । उत्तर प्रदेश मे रहकर अन्य आरोपियो के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई । आरोपि पुलिस से बचते रहे, लेकिन उक्त फरार आरोपीगणो पर टीम द्वारा लगातार नजर रखी गई । इसी बीच उक्त आरोपियो मे से कुछ आरोपी उतराखण्ड के कैदारनाथ व सोनप्रयाग में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम को उतराखण्ड रवाना किया गया। लेकिन उक्त आरोपियो की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस टीम द्वारा बाहर राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व इन्दौर शहर मे निरीक्षक सतीश कुमार पटेल की टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु हरसम्भव प्रयास किये गये। इसी बीच बाहर राज्य रवाना हुई टीम व थाने की टीम को मुखबीर सूचना मिली की उक्त फरार आरोपीगण पुलिस के पकड़ने के डर से व डकैती डालकर लुटे गये माल को जल्दी से जल्दी खपाने के उद्देश्य से इन्दौर शहर पहुंचने वाले है। जिससे पुलिस टीम वापस इन्दौर आ गई ।

टीम द्वारा बाहर राज्य जिला आगरा उत्तर प्रदेश मे जाकर बाद पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगण हेमन्त उम्र 19 साल, निक्की वग्घा उम्र 20 साल , निनीन जट्टा उम्र 19 साल, विवेक पोनिया उम्र 21 साल , गौरव सिसोदिया उम्र 26 साल अनुज उर्फ अन्नु कुंतल उम्र 19 साल , विनोद कुमार उम्र 47 साल को धरपकङ कर गिरफ्तार किया गया। उक्त धरपकङ के दौरान एक शातीर आरोपी निल्ती बग्घा पुलिस से बचने की फिराक मे देशी कट्टा व दो जिंदा कारतुस के साथ भागा, जिस के स्वंय के गिरने से पेर मे चोट आई। बाद पुलिस टीम द्वारा पकडे गये आरोपियो से घटना के सम्बंध मे पुछताछ की गई, जिसमे आरोपीगण द्वारा उक्त घटना की साजीश आरोपी गौरव सिसोदिया (जो की प्रकरण के फरियादी की दुकान पर कुछ समय पूर्व काम करके गया था, जिसे दुकान से चांदी को लाने ले जाने के सम्बंध मे सम्पूर्ण जानकारी थी) के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गौरव सिसोदिया, आकाश सिसोदिया ने अपने साथी आरोपीगण नित्रकी बग्घा, नितीन जट्टा, विवेक, अनुज उर्फ अन्नु, हेमन्त, पुष्पेन्द्र व आकाश पंडीत के साथ मिलकर बाहर राज्य आगरा उत्तर प्रदेश मे रहकर ही डकैती की योजना बनाई गई व आरोपी गौरव सिसोदिया द्वारा फरियादी का फोटो वाहन नम्बर व आने जाने का समय व अन्य जानकारी सभी आरोपीगणो से साझा की गई।

योजना के अनुसार गौरव सिसोदिया व आकाश सिसोदिया को छोङकर अन्य साथी आरोपीगण के द्वारा इन्दौर शहर में फरियादी के साथ डकैती की वारदात करने की योजना बनी ताकि गौरव सिसोदिया व आकाश सिसोदिया पर पुलिस को कोई शक ना हो। तय योजना अनुसार आरोपीगण निक्की बग्घा, नितीन जट्टा, विवेक, अनुज उर्फ अनु, हेमन्त, पुष्पेन्द्र व आकाश पंडीत द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। व आरोपीगण ने घटना दिनांग को शहर में घुमने फिरने के लिये वाग्बे अस्पताल के पास से एक मोटर साईकल चोरी कर घटना में उपयोग करना बताया। व आरोपीगणो ने फरियादी से डकैती डालकर लुटी गई कुल 76 किलो चांदी को आपस मे बाटना एवं उक्त चांदी को आरोपीगण द्वारा अपने साथी आरोपी विनोद कुमार को बेचना बताया।

आरोपियो द्वारा घटना मे लुटा गया चांदी की 06 सिल्ली के टुकडे, 07 चांदी की बिस्कीट कुल वजन 33 किलो किमत करीबन 33 लाख रुपये, 02 देसी कट्टे हथियार, 4 जिंदा कारतुस, स्कुटी , मोटर साईकल, मोवाइल फोन को जप्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगण पुष्पेन्द्र व आकाश पंडीत फरार है, जिनकी तलाश के हरसम्भव प्रयास किये जा रहे है, जिनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी। प्रकरण की विवेचना जारी है।

टीम के इन सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक सतीश कुमार पटेल, उप निरीक्षक अरविन्द खत्री, उनि सीमा मुवेल, सउनि दिलीप सिंह, प्र. आर.944 कालीचरण, प्र. आर. 1554 विपीन, आर. 3629 रामलखन, आर. 1604 विजय, आर.2001 जितेन्द्र, आर.3625 शैलेन्द्र, आर.3581 जितेन्द्र, आर.3544 लक्ष्मण,म.आर.1664 अरुणा, आर. 4074 ललित, तथा सायबर सेल जोन-3 कार्यालय के आर.2578 अमित, आर.3406 विकास की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *