मध्य प्रदेशरतलाम

डी. पी. ज्वेलर्स बना मध्य प्रदेश व राजस्थान का सबसे बड़ा रिटेल ज्वेलरी ब्रांड


रतलाम में 11वे फ्लैगशिप शोरूम का भव्य शुभारम्भ

देशभर में अपनी स्वर्ण शुद्धता से 30 लाख से अधिक परिवारों का दिल जीतने वाला डी. पी. ज्वेलर्स, इस वर्ष अपने स्वर्णिम सफर के 85 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस विशेष अवसर पर उनके द्वारा उनकी जन्मभूमि को आधुनिक सुविधाओं की तर्ज पर निर्मित रतलाम का दूसरा व अपना 11वा शोरूम समर्पित किया है। रतलाम के सागोद रोड पर निर्मित सर्वसुविधायुक्त शोरूम का शुभारम्भ डी. पी. ज्वेलर्स के श्री रतनलालजी कटारिया द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर मशहूर अदाकारा चित्रांगदा सिंह व डी. पी. परिवार के श्री अनिल कटारिया, श्री संतोष कटारिया, श्री विकास कटारिया अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे। रतलामवासियों के लिए समर्पित इस शोरूम में खरीदी के लिए ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया।

डी. पी. ज्वेलर्स की विशेषता रही है कि, इन्होने पीढ़ी दर पीढ़ी ज्वेलरी जगत में बदलते ट्रेंड को अपनाने के बावजूद आभूषणों की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया। 1940 में स्व. श्री धूलचंदजी कटारिया द्वारा तय किये गए शुद्धता के मापदंडों और पारदर्शिता के संकल्प को आज भी निभाया जा रहा है। ग्राहकों को आभूषणों की शुद्धता, भाव की सही जानकारी देने के साथ ही, बिलिंग में पारदर्शिता रखी जाती है, जिससे ग्राहक खरीदी से संतुष्ट रहते हैं।

इस विशेष शुभारम्भ अवसर पर श्री अनिल कटारियाजी के कहा, स्वर्ण नगरी रतलाम से हमें ग्राहकों का अभूतपूर्व स्नेह मिला है। यहां के लोगों के विश्वास ने ही हमें इतना सक्षम बनाया कि हम 30 लाख से अधिक ग्राहकों की पहली पसंद है। 85 वर्षों पूर्व कठिनाइयों और जटिलताओं से गुज़रकर हमारे पूर्वजों ने बनाई शुद्धता की परम्परा आज इतिहास बन गई है। इसी संकल्प को और विस्तारित करते हुए हमारी जन्मभूमि रतलाम के ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर डी. पी. ज्वेलर्स का दूसरा शोरूम बनाया गया है। हमें विश्वास है कि हर बार की तरह यह भी ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

डी. पी. ज्वेलर्स के श्री संतोष कटारिया जी ने कहा कि, डी. पी. ज्वेलर्स की नींव शुद्धता के संकल्प के साथ रखी गई थी। जो अब एक परम्परा में बदल गई है, जिसे स्व. श्री पन्नालाल कटारिया, स्व. श्री मोहनलाल कटारिया व श्री रतनलाल कटारिया ने अपनी समझ और परख से और विस्तारित किया। अब परिवार की अगली पीढ़ी भी इसे विस्तारित करने में अपना योगदान दे रही है। डी. पी. ज्वेलर्स निरंतर प्रगति कर रहा है। रतलाम से 85 वर्षों पूर्व शुरू हुई इस स्वर्णिम यात्रा में आज मध्य प्रदेश व राजस्थान के 9 मुख्य शहर इंदौर, भोपाल, उज्जैन, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बांसवाड़ा, अजमेर, नीमच जुड़ चुके हैं और रतलाम में इस दूसरे शोरूम की शुरुआत हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।

श्री विकास कटारियाजी ने कहा कि, डी. पी. ज्वेलर्स पर रतलाम का विश्वास आज देशभर में अपना परचम लहरा रहा है। ग्राहकों में ज्वेलरी से जुडी भावनाओं को समझते हुए हमारे कारीगरों द्वारा प्रत्येक डिज़ाइन उनकी पसंद और ट्रेंड के अनुसार बनाई जाती है। यही डी.पी. ज्वेलर्स की विशेषता है। कस्टमर्स की सुविधा के लिए डी.पी. ज्वेलर्स पर स्वर्ण समृद्धि एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम जैसी योजनाएं भी उपलब्ध है, जिससे वह इन्सटॉलमेंट में गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। यह ग्राहकों की खरीदी को और आसान बनाती है। मार्केट में लिस्टेड ब्रांड के रूप में डी. पी. ज्वेलर्स ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब रतलाम में दूसरा शोरूम की शुरुआत के बाद देश के अन्य राज्यों में शोरूम विस्तार पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है हम जल्द ही नई घोषणा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *