ओम माय गॉड फिल्म अभिनेत्री पूनम झावर होगी मुख्य आकर्षण का केन्द्र

उज्जैन। इंडियन तुलसी ब्यूटी एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड एवं श्री श्याम इवेंट द्वारा सेलिब्रिटी और ब्यूटी एक्सपो का आयोजन 10 अप्रैल गुरूवार को होटल शिव पैलेस, इंदौर रोड, उज्जैन में होने जा रहा है।
उज्जैन में पहली बार, सेलिब्रिटी एवं ब्यूटी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 अप्रैल 2025 को में संपन्न होगा। इवेंट आयोजक बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट प्रिंस पंवार, आईटीबीए वाइस प्रेसिंडेंट श्रीमती वंदना शर्मा, सेलिब्रिटी इवेंट आयोजक श्रीमती कल्पना कोल्टे, बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती शैली शर्मा, इवेंट आयोजन इंदौर श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि सेलिब्रिटी और ब्यूटी एक्सपो का आयोजन जो यहां होने जा रहा है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्री जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू होंगे। आयोजन को मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सेलिब्रिटी पूनम झावर फिल्म (ओ माय गॉड फेम) होगी। यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। अभी तक इस तरह के आयोजन महानगरों में हुआ करते थे।
उज्जैन में पहली बार किस तरह का आयोजन होने जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि ब्यूटी पार्लर व्यवसाय एक कला है। उज्जैन शहर की छुपी हुई होनहार प्रतिभाओं को इस आयोजन में संबोधित किया जाएगा साथ ही बिजनेस आइकन अवार्ड के माध्यम से प्रतिभाओं की उपलब्धियों को सहारा भी जाएगा।
यह होंगा इवेंट में खासः इस आयोजन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी गेस्ट पूनम झावर फिल्म (ओ माय गॉड) मुख्य आकर्षण होगी। इवेंट में वन डे सेमिनार एवं लाइव शो का आयोजन देखने योग्य होगा। हेयर, स्कीन मेकअप की तीन फ्री क्लास प्रतिवर्ष होगी।
लाइव शो के यह होंगेः मुख्य आकर्षण श्री रोहित देवड़ा (हेयर कट इंटरनेशनल आर्टिस्ट) एंड अवार्ड विनर श्रीमती उषा टंडन (स्क्रीन आर्टिस्ट) श्री कुणाल व्यास (मेकअप आर्टिस्ट)।