शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ का 27 वां वार्षिक अधिवेशन
मुमुक्षुगण का बहुमान, एप लांच और एवरी सन्डे फेमेली रिचार्ज टूल की घोषणा
रतलाम। परम पूज्य, प्रज्ञा निधि, युगपुरूष, आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराजजी मसा की निश्रा में आयोजित श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के 27 वें वार्षिक अधिवेशन में अंतिम दिन मुमुक्षुगण का बहुमान किया गया। संघ के नए एप को लांच किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू भूरट ने एवरी सन्डे फेमेली रिचार्ज टूल की घोषणा की।
मुख्य अधिवेशन का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। डाॅ डालसी मेहता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अधिवेशन के मुख्य वक्ता हुकुमचंद सांवला रहे। उन्होंने जैन इतिहास पर प्रकाश डाला। अलग-अलग सत्रों में चेन्नई से आई मोटिवेशनल स्पीकर विनीता सुराना ने समाज की एकता और मुंबई से आई रूचिरा सुराना ने संघ के लिए समर्पण पर विचार रखे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भूरट ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना रखते हुए कहा कि हर रविवार अब संघ में एवरी संन्डे फेमेली रिचार्ज के रूप में अपने घरों पर सामूहिक सामायिक करेंगे। इसमें आचार्यश्री मौन मांगलिक देंगे। संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सीए विरेन्द्र जैन ने पिछले वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। युवा संघ के अध्यक्ष सपन कांकरिया ने संघ का नया एप लांच किया। महिला मंडल अध्यक्ष अंजना कोचेटा ने भाव व्यक्त किए। रतलाम संघ की और से चातुर्मास आयोजक परिवार की राजकुमारी पिरोदिया ने स्वागत किया।
रतलाम श्री संघ के अध्यक्ष मोहनलाल पिरोदिया एवं महामंत्री दिलीप मूणत ने बताया कि इस मौके पर इंदौर में 18 फरवरी 2024 को दीक्षा लेने वाले मुमुक्षुगण रायचुर कर्नाटक के सूरज कांकरिया, मैसूर के अक्षय सेहलोत एवं खरियारोड उडीसा के मोहित संकलेचा का बहुमान किया गया। अधिवेशन का संचालन विनीता जैन ने किया।