एक बूंद जीवन की, रक्तदान एक पुनीत कार्य है
रतलाम। श्रीमान् राकेश मोहन प्रधान, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमान् डी. एस. चौहान, विशेष न्यायाधीश, रतलाम के विशेष आतिथ्य में सुश्री पूनम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा मानव अधिकार दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के समन्वय से ए.डी.आर. सेंटर, रतलाम में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आमजन द्वारा रक्तदान किया गया। उक्त शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देते हुए आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर पैरा लीगल वोलेंटियर्स ,विधि छात्राओं द्वारा रक्तदान के महत्त्व को दर्शाते हुए एक सुंदर रंगोली पैरालीगल वालेंटियर्स विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई।
उक्त रक्तदान शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण,संस्था के समस्त पदाधिकारीगण, पैरा लीगल वोलेंटियर्स तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यगण मौजूद रहे। शिविर के दौरान नेत्रदान के संकल्प दिलाए गए और पोस्टर के माध्यम से प्रसार किया गया।