आध्य गोड़ ब्राह्मण समाज द्वारा अन्नकूट एवं दीप मिलन समारोह सम्पन्न
रतलाम। आध्य गोड़ ब्राह्मण समाज द्वारा बरबड हनुमान मंदिर पर अन्नकूट उत्सव एवं दीप मिलन समारोह किया गया। जिसमें समाज के सभी विप्र बंधुओ ने अपनी उपस्थिति देकर प्रसादी ग्रहण की सभी मातृशक्ति ने अपना योगदान देकर दीप उत्सव में भी भाग लिया। यह प्रोग्राम पातीराम जी शर्मा एवं उनके सहयोगी व महिला अध्यक्ष सुनीता पाठक एवं सभी मातृ शक्तियों अपनी सहभागिता दी।