भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क में हुआ भव्य स्वागत
वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में भी जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने किया आत्मीय अभिनंदन
रतलाम। भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क बुधवार शाम वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में हुआ। इस दौरान पार्षद भगतसिंह भदौरिया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों द्वारा श्री काश्यप का आत्मीय अभिनंदन किया गया। जनसंपर्क के दौरान गली-मोहल्ले से लेकर प्रमुख चौराहों पर जमा रहवासियों द्वारा कहीं पुष्प वर्षा के माध्यम से तो कहीं फूलों की बड़ी माला पहनाकर अपने नेता का स्वागत किया। वार्ड 1 एवं 2 में जनसंपर्क की शुरुआत लक्ष्मणपुरा मेडिकल से हुई। यहां से मोहन टेलर, टॉवर के पास से, जागृति आटा चक्की से बांयी ओर गांधी नगर मेन रोड, राधा कृष्ण मंदिर चौराहा से बायीं ओर अंबेडकर भवन का चक्कर लगाकर दांयी ओर सीधे टॉवर के सामने बाईं ओर गली से होते हुए सीधे गांधी नगर मेन रोड, सेंट स्टीफन्स स्कूल के पास से शासकीय स्कूल होते गुजरात मांगलिक हाल पर समापन हुआ।
यह रहे उपस्थित विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, जिला मंत्री सोना शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, निलेश गांधी, मंडल महामंत्री सुबेंद्र गुर्जर, लोकेश जायसवाल, भरत तंवर, सोनू सतवानी, दीपक सोलंकी, करणधीर बडगोत्या, धर्मवीरसिंह गेहलोत, मोहनसिंह पंवार, प्रतिभा सिंह चौहान, रेखा गौतम, गीतांजलि महावर, सुनीता शर्मा, कुसुम सोलंकी, सुरेखा सेन, नीतू मेहरा, अनिता पाहूजा, किरण महावर, रविंद्र व्यास, जेम्स, लव कौशल, शरीफ आलम, पार्षद धीरज कुंवर राठौड, धर्मेंद्र व्यास, अक्षय संघवी, पूजा शर्मा, प्रवीण दीक्षित, तेजसिंह हाड़ा, जयेश जाजोरिया, धीरेंद्र महावर, मोहित तोमर, अंकुश श्रीवास्तव, सुभाष माली, सुनील लोधवाल, शरद गुप्ता, प्रतिभा आप्टे, सुरेका सेन, नीतू मेहरा आदि उपस्थित रहे।