रतलाम

वार्ड 31 के उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मना जश्न

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के यहां पहुंचकर भाजपा नेताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया

रतलाम। नगर निगम के वार्ड 31 में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करण केथवास की जीत के बाद भाजपा नेताओं ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचकर जमकर जश्न मनाया। यहां विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने पार्षद चुने गए श्री केथवास का मुंह मीठा कराया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने यहां ढोल बजाकर आतिशबाजी कर जमकर जीत का जश्न मनाया।

उपचुनाव के परिणाम सामने आते ही भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद सभी लोग मतगणना स्थल से मंत्री श्री काश्यप के कार्यालय पहुंचे और एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, मनोहर पोरवाल, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, मंडल महामंत्री राकेश परमार, दिनेश पटेल, एमआईसी सदस्य रामू डाबी, जोगेंद्र भदौरिया, प्रभुलाल काचारिया, गौरव त्रिपाठी, मुबारिक शैरानी, रवि मीणा पार्षद शबाना खान, योगेश केथवास, अनिल रानीवाल, साबीर डान, सरफराज हुसैन, अशफाक भाई, मुख्तियार भाई, मेहबूब चाचा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेतागण उपस्थित रहे। पार्षद चुने गए श्री केथवास ने जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा, मंत्री श्री काश्यप एवं चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *