माणक चौक स्थित बड़ा सत्यनारायण मंदिर पर छप्पन भोग लगाया गया
रतलाम।दिनांक 26 नवंबर 23 को माणक चौक स्थित बड़ा सत्यनारायण मंदिर पर छप्पन भोग का अन्नकूट को रखा गया तथा दोपहर १२ बजे की आरती के पश्चात अन्नकूट प्रसादी वितरण किया गया।इसमें सत्य नारायण मंदिर की समिति के सदस्य व भक्त गण उपस्थित थे जो देर शाम तक अन्नकूट चला।यह जानकारी पंडित राधेश्याम जोशी ने दी।