नेत्रहीन गीतकारो की सिंगिंग नाईट को नागरिकों ने खुब सराहा
रतलाम। नगर निगम द्वारा 15 से 24 अक्टूबर तक आयोजित दस दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्री मेले के छटे दिन निगम के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित नेत्रहीन श्रवण कुमार व ग्रुप की सिंगिंग नाईट को नागरिकों ने खुब सराहा।
कार्यक्रम की शुरूआत गीतकारो ने गणेश वंदना से की इसके बाद नेत्रहीन गीतकार श्रवण कुमार मुम्बई, विशाल, कविता व अन्य गीतकारों ने अपने सुमधुर कंठ से तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही, डपली वाले डपली बजा, पिया तु अब तो आजा जैसे कई पुराने व नये फिल्मी गीतो की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का भरपुर मनोरंजन किया। सिंगिंग नाईट के मुख्य गीतकार श्रवण कुमार सहित अन्य गीतकार सभी नेत्रहीन थे।
मेले प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 22 अक्टूबर रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आमंत्रित कवि हैं सर्वश्री जॉनी बैरागी-धार, दीपक पारिक-भीलवाड़ा, सुमीत ओरछा-ओरछा छत्तीसगढ़, प्रिया खुशबु-कन्नौद, अपूर्वा चतुर्वेदी-सतना, गोपाल धुरंधर-निम्बाहेड़ा, आजात शत्रु-उदयपुर, 23 अक्टूबर सोमवार को आशा वैष्णव की भजन संध्या, 24 अक्टूबर मंगवार को दशहरे पर नेहरू स्टेडियम व बरबड़ हनुमान मेला परिसर में आकर्षक आतिशबाजी व रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर से प्राप्त अनुमति अनुसार आदर्श आचार संहिता के निर्देशों की पालना के तहत आयोजित किये जायेंगे।