स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है स्वच्छ शौचालय अभियान
रतलाम। नगर पालिक निगम रतलाम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 5 सप्ताह हेतु संचालित किया जाएगा जिसमें निकाय द्वारा समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय में यह सुनिश्चित किया जाएगा की सभी शौचालयों में समय पर सफाई हो एवं वहां नियम अनुसार जो सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए वह उपलब्ध रहे इस हेतु निकाय द्वारा इस अभियान की शुरुआत 19 नवंबर 2023 को की गई जिसके तहत सभी शौचायलयों पर रंगोली बनाकर वहां आमजन को उपलब्ध मशीनों के उपयोग को बताते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया गया इसी कड़ी में आगे नगर पालिक निगम रतलाम द्वारा प्रतिदिन समस्त शौचालय की सुबह- दोपहर- शाम तीन समय सफाई वह सभी शौचालयो पर महिला, पुरुष, दिव्यांग, बच्चों सभी के लिए अलग-अलग क्षेत्र की उपलब्धता एवं दिव्यांगों हेतु शौचालय में रेम्प, महिलाओं हेतु सेनेटरी पैड मशीन व इंसुलेटर मशीन, हैंड ड्रायर मशीन, फीडबैक मशीन, बिजली ,पानी, सफाई इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित करना एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी द्वारा गूगल मीट कर समस्त केयरटेकर को इससे जोड़कर समस्त सुविधाएं देखी जा रही है साथ ही इस अभियान से आमजन को जोड़ने हेतु इसका प्रचार- प्रसार करते हुए शौचालयों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जा रहा है वह आमजन से फीडबैक प्राप्त कर नवाचार के प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें सार्वजनिक शौचालय पर क्यूआर कोड स्थापित करना, न्यूज़पेपर की उपलब्धता करवाना एवं जो सार्वजनिक शौचालय मार्केट एरिया में है वहां पर झोला बैंक की स्थापना करना समूह को इससे जोड़ते हुए उसकी रखरखाव की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह को सोपना वह उनको इससे आमदनी हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही निकाय द्वारा आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वह भी इस अभियान का हिस्सा बने और सभी शौचालय की साफ सफाई में जिम्मेदारी निभाई क्योंकि यह शौचालय हम सबके उपयोग हेतु हैं तो इसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी निकाय की है पर इस पर निगरानी करने की जिम्मेदारी हर एक उस व्यक्ति की बनती है जो इसका उपयोग करता है यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और जो नियम अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी है वह उपलब्ध करवाई जाएगी पर सुविधाओं की देखरेख करने की जिम्मेदारी निकाय के साथ-साथ आमजन की भी होनी चाहिए और हम इस अभियान से जुड़ने के साथ सभी एक प्रण लें कि हम निकाय द्वारा उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए इनकी देखरेख की जिम्मेदारी आगे से लेंगे और इस अभियान में जोड़कर इस अभियान को सफल बनाएंगे