आंखों पर काली पट्टी बांधकर, नेत्रदान के प्रति किया जागरूक
रतलाम। जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ ( जीवन रक्षक मेडिकल उपकरण बैंक ) मानव सेवार्थ, भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा, श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से महाविद्यालय के प्रांगण में 1000 से अधिक विद्यार्थियों, प्राचार्य, प्रोफेसर, अधिकारियों , कर्मचारियों एवं आम नागरिकों द्वारा नेत्रदान संकल्प पत्र गूगल फार्म भर रिकार्ड़ बनाया।र एड़ रिबन, एन. एस. एस. के छात्र – छात्राओं द्वारा आंखों पर काली पट्टी बांधकर मरणोपरांत नेत्रदान करके किसी और के जीवन मे रोशनी लाए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोर्य सक्सेना टी. वी. शो कलाकार, अंकिता पण्ड़या महिला बाल विकास विभाग, रत्नेश विजयवर्गीय,पं. विजय शर्मा सचिव एवं ठा. युवराज सिंह राणावत जावरा उप कार्यालय प्रभारी आदि उपस्थित थें। भारत गौरव सम्मान में रिकार्ड़ दर्ज, गिनीज बुक एवं लिम्का बुक में प्रक्रिया में कार्यक्रम का संचालन डॉ दर्शन पण्ड़या ने किया। आभार डॉ विद्या तिवारी ने किया।