ग्रामीण बच्चों के लिए स्कूल का फर्नीचर वितरण
रतलाम। लायंस क्लब ऑफ रतलाम गोल्ड द्वारा गोल्ड क्लब की कोषाध्यक्ष लायन आशा चौधरी एवं जवाहर चौधरी द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेन्द्र रूनवाल की उपस्थिति में ग्राम बाजना के ग्रामीण बच्चों के लिए स्कूल का फर्नीचर वितरण किया गया। सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल, क्लब अध्यक्ष लायन वैशाली माचवे व झोन चेयरपर्सन लायन कल्पना राजपुरोहित द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना को गई। सचिव लायन कविता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष लायन आशा चौधरी द्वारा आरती की गई |लायंस क्लब गोल्ड द्वारा गवर्नर श्री रुनवाल का स्वागत किया गया | डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल ने कहा कि यह प्रयास न केवल बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करेगा, बल्कि उनके विकास और सुविधा में भी योगदान देगा। आपकी सेवा से वनवासी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा,यह एक सराहनीय कदम है|इस अवसर पर गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल ने लायन आशा चौधरी का श्री फल और माला से सम्मान किया |इस अवसर पर अध्यक्ष लायन वैशाली माचवे, सचिव लायन कविता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष लायन आशा चौधरी, झोंन चेयरपर्सन लायन कल्पना राजपुरोहित, लायन डॉ सुलोचना शर्मा, लायन गोपाल जोशी,डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आरती त्रिवेदी, लायन भावना राजपुरोहित, लायन रीता जैन, लायन पुष्पा वासन, लायन कोमल पोरवाल, लायन दर्शना खेड़ा,लायन लता सेठिया,लायन मंजू सोनी,पारुल माचवे,श्री जवाहर चौधरी सहित विद्या भारती के समस्त सदस्य उपस्थित रहे| उक्त कार्यक्रम की जानकारी लायन अध्यक्ष वैशाली माचवे ने दी।