रतलाम

संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सृजन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रतलाम में संपन्न हुआ

रतलाम। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के अंतर्गत उज्जैन संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सृजन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रतलाम में संपन्न हुआ स्पर्धा में उज्जैन की महाकाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बालक वर्ग में तथा महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बालिका वर्ग में विजेता रही नोडल वॉलीबाल प्रतिस्पर्धा में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट रेफरी श्री अमानत खान ने टॉस करवा कर इस स्पर्धा का आयोजन प्रारंभ कराया व संबोधित करते हुए श्री अमानत खान ने कहा कि खेल और शिक्षा के बीच में इस तरह से समन्वय होना चाहिए की व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास हो. प्रारंभ में स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष अनिल झालानी ने दिया श्री झालानी ने कहाँ खेल जगत में हम सिर्फ खेल को ही नहीं खेलते इन खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर व बुद्धि दोनों का विकास कर रहे होतें है, वॉलीबॉल नोडल स्पर्धा में इंजीनियरिंग महाविद्यालय की सात बालक वर्ग तथा चार बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया, संपन्न हुए इस आयोजन में विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रकाश(प्रभु ) राठौड़ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए व उन्होंने अपने भाषण में विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी साथ ही अन्य खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. खेल आयोजकों में शामिल सृजन महाविद्यालय की खेल शिक्षिका ताहिरा खान उनके साथ मौजूद रेफरी मुराद शेख, लोकेन्द्र सिंह डोडिया, शंकार लाल मालवी, राहुल वर्मा ने आयोजन को सफल बनाया प्राचार्य डॉ. यादव ने आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का सञ्चालन निसर्ग दुबे द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *