रतलाम

उभरती हुई चमकदार मांस पेशियों ने जीता त्रिवेणी मेले में दर्शकों का दिल

  • मिस्टर महापौर ट्राफी में जिले के शरीर साधक खिलाडिय़ों ने किया अद्भुत प्रदर्शन
  • जावरा के जमील सैय्यद ने मिस्टर महापौर ट्रॉफी का खिताब जीता

रतलाम। तालियों की गडगड़़ाहट दूधिया रोशनी से जगमग मंच और शानदार राष्ट्रभक्त संगीत की मधुर स्वर लहरियों के बीच जिलेभर से आए लगभग 45 शरीर साधक बॉडीबिल्डर खिलाडिय़ों ने एक से बढ़कर एक पोजिंग देते हुए उपस्थित हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया । कशमकश और जोरदार मुकाबले में जावरा के जमील सैय्यद ने मिस्टर महापौर ट्रॉफी का खिताब जीता, रतलाम के कुनाल सोलंकी ने बेस्ट पोजर, रतलाम के कुलदीप पटवान ने बेस्ट मस्कुलर, सैलाना के सागर कसेरा ने बेस्ट फिजिक एवं कुशल मीणा ने बेस्ट इम्प्रुव का खिताब जीता।

आरंभ में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) संयोजक एवं नेता पक्ष तथा महापौर परिषद सदस्य श्री भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री विशाल शर्मा, श्री अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य श्री मनोहरलाल राजू सोनी, पार्षद सर्वश्री परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, रणजीत टांक पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री गौरव त्रिपाठी, जलज सांखला, श्री अनुज शर्मा, श्री ओम प्रकाश त्रिवेदी, रितेश नाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया । शरीर सौश्ठव (बॉडी बिल्डिंग) जिला अध्यक्ष श्री रितेश नाथ व जिला सचिव डॉ. कुलदीप त्रिवेदी द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

प्रतियोगिता टॉप 15 केटेगिरी में सम्पन्न हुई व निर्णायक की भूमिका सर्वश्री अमित कनोजिया उज्जैन, राजेश भारतीय उज्जैन, अनिल चावण्ड उज्जैन, अमजद खान जावरा, सुनील सोलंकी रतलाम ने निभाई। स्टेज मार्शल असलम खान, शाबाज खान व सोनू मिस्त्री रहे। टॉप 5 खिलाड़ियो को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता का संचालन श्री देवेन्द्र वाघेला ने किया व आभार डॉ. कुलदीप त्रिवेदी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *