मां पद्मावती माता मंदिर प्रांगण चार बत्ती जवाहर नगर में नवरात्रि महोत्सव का पांचवां दिन
रतलाम। मां पद्मावती माता मंदिर प्रांगण चार बत्ती जवाहर नगर में नवरात्रि महोत्सव के तहत पांचवें दिन जवाहर नगर चार बत्ती चौराहे पर आज के मुख्य अतिथि संजीत मेहता राजेश झाला पवन बोरासी राजेश मोदी रहे। अतिथियों का स्वागत मां पद्मावती गरबा समिति अध्यक्ष बंटी मरमट, रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, पत्रकार जितेंद्र सिंह सोलंकी, भारत नागावत, ईश्वर बाबा, राजेश सोलंकी तथा वार्ड पार्षद श्रीमती आशा राजीव रावत एवं महिला समिति की सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार राजीव रावत ने किया तत्पश्चात बालिकाओं ने गरबा रास कर मां की आराधना की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी गण मौजूद थे।यह जानकारी राजीव रावत ने दी।