निशुल्क हृदय रोग शिविर संपन्न,177 रोगियो का हुआ परिक्षण
रतलाम। पावर हाउस रोड स्थित श्रम कल्याण केंद्र में एक दिवसीय हृदय रोग प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया।लीलावती देवी राठौर के (जैन) की स्मृति में राजेश राठौर (जैन) परिवार द्वारा आयोजित किया गया डी डी एम एम हार्ट इंस्टीट्यूट नडियाद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक अग्रवाल एवं वैशाली सालित्रा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में प्रशिक्षण में बीएमआई रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा जांच ईसीजी आदि का नि शुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में 177 रोगियों का परीक्षण किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंजामिन फ्रैंकलिन अधीक्षक अभियंता मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड रतलाम व सहायक अभियंता महेंद्र जैन के साथ डा मयंक अग्रवाल वैशाली सागीत्रा और भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश रांका द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।अंत में शिविर का संचालन भारतीय मजदूर संघ के राजेश जोशी द्वारा किया गया।