धूमधाम से प्रारंभ हुए मां पद्मावती के दरबार में गरबा रास

रतलाम। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मां पद्मावती माता मंदिर प्रांगण चार बत्ती जवाहर नगर में नवरात्रि महोत्सव के तहत प्रथम दिन जवाहर नगर चार बत्ती चौराहे से चल समारोह निकाला गया जो राम मंदिर तक पहुंचा राम मंदिर से अंबे माता की मुर्ति विधि विधान से पूजन अर्चन कर डोल व बेंड के साथ नाचते गाते व खुशी मनाते हुए माता जी के प्रांगण में पुजन कर स्थापित की गई तत्पश्चात गरबो का शुभारंभ मां की आरती के साथ हुआ। इस दौरान अतिथि के रूप में जवाहर व्यायाम शाला के संचालक वैभव जाट सनी पहलवान, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा , पूर्व प्रेस प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, समाजसेवी भगवती शर्मा गुरु एवं भाजपा नेता व समाजसेवी देव शंकर पांडे मौजूद थे।
अतिथियों का स्वागत मां पद्मावती गरबा समिति अध्यक्ष बंटी मरमट, रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, पत्रकार जितेंद्र सिंह सोलंकी, भारत नागावत, ईश्वर बाबा, राजेश सोलंकी तथा वार्ड पार्षद श्रीमती आशा राजीव रावत एवं महिला समिति की सदस्यों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन राजीव रावत ने किया व अतिथियों के उद्बोधन पश्चात बालिकाओं ने गरबा रास कर मां की आराधना की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी गण मौजूद थे।यह जानकारी राजीव रावत ने दी।