माननीय मुख्यमंत्रीजी ने लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से जमा की 1250-1250 राशि
मा. मुख्यमंत्रीजी श्री मोहन जी यादव के उद्बोधन को देखा व सुना
रतलाम। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु शासन द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 जनवरी बुधवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 1.29 करोड़ हितग्राहियों को माह जनवरी 2024 की आर्थिक सहायता की राशि 1250-1250 रूपये जमा किये जाने के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री विशाल शर्मा, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, अंकिता पाण्डे महिला एवं बाल विकास विभाग सहित लाड़ली बहनों ने माननीय मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को देखा व सुना।