रतलाम

जनसंपर्क में बहनों ने भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप को रक्षा सूत्र बांधकर दिया आशीर्वाद

रतलाम। भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क पहले दिन शाम को वार्ड क्रमांक 15, 16, 21 एवं 46 में हुआ। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित जिन क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया, वहां के रहवासियों में खासा उत्साह नजर आया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के रहवासियों का अपार स्नेह अपने जननेता के प्रति उमड़ा।

जनसंपर्क की शुरुआत शाम को सुभाष नगर स्कूल के पास से हुई। इस दौरान गली-मोहल्ले में लोग भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री काश्यप का इंतजार करते नजर आए। बच्चे से लेकर बड़े-बुर्जुग तक हर कोई अपने लाडले नेता के प्रति प्रेम बरसाता नजर आया। कई स्थानों पर बहनों ने श्री काश्यप को रक्षा सूत्र बांधे और उनकी हजारों मतों से जीत की कामना कर आशीर्वाद दिया। सुभाष नगर स्कूल से शुरू हुआ जनसंपर्क संतोषी माता मंदिर, दाल मिल होते हुए सूर्यमुखी हनुमान मंदिर, राजेंद्र नगर मेन रोड से पटेल कॉलोनी, गौशाला चौराहा, खान बावड़ी, बाजना बस स्टैंड, गवली मोहल्ला होते हुए आस-पास के अन्य क्षेत्रों से होकर गोपाल राठी के घर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ।

यह रहे उपस्थित
जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, विधानसभा प्रभारी मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, क्षेत्रीय पार्षद रणजीत टांक, धर्मेंद्र रांका, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, विनोद यादव, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, कमल सिलावट, अशोक जैन लाला, मनोज झालानी, आकाश खड़के, सुरेंद्र भाटी, रवि पालीवाल, सुशील सिलावट, मोहन वर्मा, प्रभु नेका, जगदीश राठौर, सुदीप पटेल, कमल सोलंकी, मधु शिरोड़कर, विक्रम लोहिया, जितेंद्र सिलावट, राकेश मीणा, शंभूलाल पाटीदार, विनोद करमचंदानी, गोपाल शर्मा, रवि सोनी, धर्मेंद्र देवड़ा, दिनेश राठौड़, राजेश रांका, संगीता सोनी, भगतसिंह भदौरिया, धर्मेंद्र व्यास, देवश्री पुरोहित, रामू डाबी, बलराम भट्ट, परमानंद योगी, योगेश पापटवाल, राजेश माहेश्वरी, सोनू यादव, विवेक शर्मा, सोनू चौहान, आशीष डांगी, संजय कसेरा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंडल, मोर्चा के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *