रतलाम

इरशाद मंसूरी राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष नियुक्त

रतलाम। 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस मंसूरी नईदिल्ली ने समाज के रतलाम जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता हाजी इरशाद मंसूरी को नियुक्त किया है।

राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष सलीम भाई (कबाड़ी) मंसूरी उज्जैन ने आयोजित कार्यक्रम में इरशाद मंसूरी को रतलाम जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति का पत्र सौंपकर देश की खुशहाली के साथ समाज के बच्चों की पढ़ाई के अलावा समाज की तरक्की के नेक काम करने की गतिविधियां चलाने तथा समाज के लोगों को धार्मिक और सामाजिक कामों से लगातार गतिशील रखने का आव्हान किया।

इरशाद मंसूरी को राष्ट्रीय मंसूरी समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रदेश महामंत्री वहाब भाई मंसूरी उज्जैन, शेरू भाई मंसूरी जिलाध्यक्ष उज्जैन, प्रदेश कार्यकारिणी डॉक्टर अय्युब भाई मंसूरी नागदा, खाचरौद तहसील के संयोजक जनाब बाबू भाई मंसूरी, तहसील नागदा खाचरोद उपाध्यक्ष बाबा नक्शबंदी ताज मोहम्मद मंसूरी, रतलाम के हाजी यासीन मंसूरी, अजीम भाई मंसूरी, यासीन मास्टर RK रशीद भाई मंसूरी, मोहम्मद शाहिद आई केयर ऑप्टिकल की तरफ से स्वागत किया गया रतलाम मैरेज गार्डन सर्केट हाउस के पास रखा गया था ने खुशी जाहिर कर इरशाद मंसूरी का स्वागत कर बधाई दी समाज़ जन मौजूद रहे सदर कय्यूम मेजर साहब,अनीस मंसुरी,रईस फ्रेंड्स,शब्बीर हुसैन,यासीन मंसुरी,रियाज़ मंसुरी, नाहरू मंसुरी, रिज़वान, शोएब मुल्तानी, अय्याज़ भाटी,इरफान मंसुरी, वसीम, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *