त्रिवेणी मेले में जुनियर शशि कपूर ने बिखेरे जलवे
रतलाम। नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के आठवें दिन निगम रंगमंच पर आयोजित जूनियर फिल्म स्टार नाईट में जूनियर षषि कपूर ने अपने डायलाग व गीतो की प्रस्तुति से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं का भरपुर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत निलेश जोशी ने श्री गणेश वंदना से की एवं संजय चौधरी द्वारा, भोले ओ भोले, बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं गीत गाए गए, जूनियर शशि कपूर ने नमक हलाल फिल्म के डायलॉग से श्रोताओं को आनन्दित कर दिया एवं यम्मा यम्म, एक रास्ता है जिंदगी जैसे युगल गीतो की शानदार प्रस्तुति दी एवं गायिका किरण द्वारा सात समंदर पार, जय जय शिव शंकर गीत गाए गए इसके अलावा इंडियन डांस ग्रुप द्वारा शानदार नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। नृत्यांगना मोनिका ने, और राम जी बड़ा दुख दीना, तुम्हारो कौन लागे जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। फिल्म कर्मा के राष्ट्र गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ प्रारंभ में कलाकारो का स्वागत पुश्पमाला व पुश्प गुच्छ से किया गया।