गोपाष्टमी के पावन पर्व पर 4500 गौ माता का महा अन्नकुट संपन्न
रतलाम । 20-11-2023 सोमवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वाघेला गौ सेवा जीव दया समिति द्वारा प्रदेश में अनोखा गौ माता का अन्नकुट का आयोजन बड़ी धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ सनातन संस्कृति से प्रेरित होकर नाच गाकर किया गया। आयोजन के शुभारंभ में पधारे मुख्य अतिथि महंत श्री आत्मानंद जी सरस्वती व महर्षि संजय जी सरस्वती का सम्मान समिति के प्रमुख दिनेश वाघेला द्वारा पुष्प माला से किया गया। अन्नकुट में पधारे नगर के प्रसिद्ध समाज सेवायों का सम्मान बाबूलाल सिसोदिया, कैलाश सोमानी, गोविंद सिंह शेखावत द्वारा पुष्प माला से किया गया। आयोजन में पधारी नगर की प्रमुख महिला भजन मंडलों की प्रमुख महिला समिति के प्रमुख श्यामा वाघेला, शकुंतला सिसोदिया, आशा भट्ट द्वारा किया गया। आयोजन में पधारे सभी अतिथियों द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना कर आरती की गई ढोल ,धमाके को पटाखे से व महिलाओं द्वारा नाच गाकर सभी मिष्ठान अपने हाथों से गौ माता को खिलाया गया। आयोजन में पधारे गो भक्तों का अन्नकुट की सब्जी के साथ भोजन कराया गया उसके पश्चात नगर की प्रमुख गौशालाएं आसपास की गौशाला है जिसमें विशेष तौर पर खेतलपुर स्थित गोपाल गौशाला, जैन दिवाकर गौशाला सगोड रोड, बकरा गौशाला त्रिवेणी रोड, गोपाल गौशाला गौशाला रोड, जेवीएल स्थित कामधेनु गौशाला, इसरथुनी स्थित पंचमुखी हनुमान गौशाला, शीतल तीर्थ धामनोद गौशाला, सैलाना की श्री राम गौशाला, बांगरोद की श्री रामकृष्ण गौशाला की लगभग 4500 गौ माता को अन्नकुट की प्रसादी गुड़ की लापसी खिलाई गई ।आज के आयोजन में नगर के प्रमुख महिला मंडल अखिलेश्वर महादेव महिला मंडल, गुरु भक्त महिला मंडल, तुलसी महिला मंडल, राजपूत समाज व अन्य समाजों के विशिष्ट अतिथि मांगी बाई सिसोदिया, ममता पंचोली, कविता चौहान, इंदु भट्ट, मनोरमा शर्मा, नीतू वाघेला, इंदु पाठक, अनीता अग्रवाल, रक्षा मिश्रा, प्रतिभा वाघेला, राजेंद्र कीर्ति व्यास, लक्ष्मण अर्पित खंडेलवाल, सुरेश पांडे, रितेश चौहान ,ज्ञानेंद्र सी चौहान, हरेंद्र सिंह वाघेला, प्रमोद पाठक,सचिन देवड़ा, राहुल वाघेला, रुबल जैन, हनी जैन, मंगल सुराणा, रूप सिंह चौहान, मदन सोनी, निलेश वाघेला, विशाल वर्मा, नीरज सुरलिया, अशोक तिवारी, जगदीश सिंह, राजेश सोलंकी, महावीर सिंह शक्तावत व अन्य सदस्यों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।