राजेन्द्र नगर के चन्द्रप्रभा उद्यान में ओपन जिम का महापौर श्री पटेल ने किया शुभारंभ
युवा दिवस पर उद्यान में किया पौधा रोपण
रतलाम । स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस वार्ड नंबर 16 में महापौर माननीय श्री प्रहलाद जी पटेल ने वार्ड पार्षद श्री रणजीत टांक तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ राजेन्द्र नगर स्थित चन्द्रप्रभा उद्यान में पौधा रोपण किये जाने के साथ ही उद्यान में ओपन जिम का शुभारंभ किया।

इस अवसर महापौर माननीय श्री पटेल का स्वागत अभिनंदन वार्ड के वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी के अलावा सर्वश्री अनिल कटारिया, राजेन्द्र जोशी, ओमप्रकाश देवड़ा ,मधु सिरोड़कर , प्रभु नेका, रवि पांडे, मनोहर बैरागी, राजेश टांक, अशीष परमार, वरुण राठौर, सपना दुबे ,जया कोठारी, बिंदु कटारिया, विनीता सूर्यवंशी, रेखा जोशी और वार्ड के सभी वरिष्ठ जन और महिला शक्ति उपस्थित रही।