ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 2024 का आयोजन
रतलाम। आज दिनांक 14 फरवरी 2024 बुधवार को सैलाना रोड स्थित आईटीआई मैदान पर स्वर्गीय रंजीत दरबार, स्वर्गीय उत्तम कुशवाह की स्मृति में ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 2024 फॉर यू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रिंस बन्ना मित्र मंडल द्वारा पांच दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इसमें रोज तीन मैच खेले जाएंगे। इसमें 16 टीम भाग ले रही है।रतलाम,नागपुर, ग्वालियर, वलसाड ,आनंद, वडोदरा, राजस्थान छोटी सादड़ी, मुरैना, अशोक नगर आदि टीमें खेलेगी।विजेता को ₹2लाख का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी तथा उपविजेता को ₹1लाख का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी।
आज के मुख्य अतिथि अश्विनी शर्मा, अखिलेश गुप्ता, यतेंद्र भारद्वाज रहे। प्रिंस बन्ना मित्र मंडल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की। आज का पहला मैच यंग ब्लड जावरा और किलर 11 रतलाम के बीच रहा जिसमें यंग ब्लड जावरा 43 रन से जीती। दूसरा मैच मासूम गोधरा तथा अंबर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सुपर अवर में मासूम गोधरा ने जीत हासिल की तथा तीसरा मैच यंग ब्लड जावरा और मासूम गोधरा के बीच खेला गया जिसमें मासूम गोधरा ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसमें निलेश पटेल,राहुल , टोनी पाल, राजेन्द्र , मिलन,ईश्वर,अरुण देवराज,महेश आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रिंस बन्ना ने दी।