रतलाम

स्‍वामी विवेकांनद जी जयंती पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम। म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन समय फाउण्‍डेशन के प्रशिक्षण केन्‍द्र रतलाम पर स्‍वामी विवेकांनद जी के चित्र पर माल्‍यार्पण कर संवाद कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक विवेक चौधरी, एमआईडीएच कमेठी भारत सरकार के सदस्‍य अशोक पाटीदार, विशेष अतिथि रामकृष्‍ण आश्रम के जिला सचिव सुभाष शर्मा, संत श्री ऋषि महाराज, परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, विकासखण्‍ड समन्‍वयक शैलेन्‍द्र सिंह सोंलकी, समाज सेवी ओमप्रकाश त्रिवेदी कार्यक्रम की अध्‍यक्षता समाजसेवी गोंविद काकानी, के द्वारा कि गयी।

गायत्री परिवार युवा प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक विवेक चौधरी ने कहा कि विवेकानंद जी भारतीय संस्‍कृति, अध्‍यात्‍मवाद, को विश्‍व पटल पर स्‍थापित किया विवेकानंद का संपूर्ण जीवन, उनके संघर्ष और उनकी विचारधारा लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं क्योंकि उनके विचारों पर चलकर ही लाखों-करोड़ों युवाओं ने अपने जीवन में सही बदलाव कर उसे सार्थक बनाया ।

एमआईडीएच कमेठी भारत सरकार के सदस्‍य श्री अशोक पाटीदार ने कहा कि साल 1893 को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद का भाषण अभी भी लोग भूल नहीं पाए हैं। विवेकानंद को धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान, साहित्य का ज्ञान था। उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व का प्रसार करना है।

कार्यक्रम में सभी वक्‍ताओं के द्वारा विचार व्‍यक्‍त किये गये। कार्यक्रम के उद्वेश्‍य व स्‍वागत भाषण परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा बताया गया। समाज सेवी गोंविद काकानी ने के द्वारा अध्‍यक्षीय उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महावीर दास बैरागी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में परिषद के नेटवर्क नवांकुर, प्रस्‍फुटन समिति पदाधिकारी व सीएमसीएलडीपी मेंटर्स छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार विकासखण्‍ड समन्‍वयक शैलेन्‍द्र सोलंकी के द्वारा व्‍यक्‍त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *