पंजाबी महिला समाज द्वारा करवा चौथ का पर्व मनाया गया
रतलाम। 20 अक्टूबर 2024,रविवार को छत्रीपूल स्थित पंजाबी धर्मशाला में करवा चौथ का पर्व हर्षोल्लाह से मनाया गया। जिसमें पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा समाज की सभी महिलाएं ने पूजन अर्चन किया।इसमें पुष्पा वासन, दर्शन खेड़ा, निर्मला कथूरिया, साक्षी बत्रा, रीना बत्रा, सुनीता वासनवाल, जाह्नवी असरानी, सोनिया शर्मा,दीपिका शर्मा, नूतन मेहता,न्यासी खेरा,दीपा कामरा, गायत्री टंडन, भारती वाधवा, सीमा शर्मा, वैशाली वर्मा, गगनदीप वर्मा, उमा भारद्वाज ज्योति आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष पुष्पा वासन ने दी।