रेलवे कर्मचारी पूरे मनोयोग से सेवा भाव से जनता के काम करते हैं पुरानी पेंशन उनका अधिकार है – भूरिया
रतलाम। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल जी भूरिया ने रतलाम प्रवास पर आकर रेलवे की संयुक्त यूनियन द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया श्री भूरिया ने इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा रेलवे कर्मचारी पूरे मनोयोग से सेवा भाव से जनता के काम करते हैं पुरानी पेंशन उनका अधिकार है। इसके लिए कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी! इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, राजीव रावत, ने भी संबोधित किया! यूनियन पदाधिकारी ने श्री भूरिया का स्वागत किया! इसके पश्चात श्री भूरिया ने फर्स्ट चर्च पहुंचकर फादर सैमसंग दास एवं समाज जनों को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की श्री भूरिया के साथ शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश पटेल, राजीव रावत, शैलेंद्र सिंह अठाना, बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश शर्मा, राजनाथ यादव, उदित मूणत आदि उपस्थित थे।