रतलाम इंदौर हाईवे हुंडई शोरूम के सामने मलवे का ढेर बना खतरे का ठिकाना!

रतलाम|(नम्रता जायसवाल) रतलाम इंदौर हाईवे हुंडई शोरूम के सामने लाइन निर्माण कार्य को समाप्त हुए काफी समय हो गया है । परंतु निर्माण कार्य के बाद भी सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर मलबा पड़ा हुआ है । जो अब धीरे-धीरे सड़क पर फैलता जा रहा है। जिससे वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों का कहना है कि मलबा से आवाज आई में दिक्कत हो रही है। दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह मालवा जानलेवा साबित हो सकता है। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मलबे को हटाने की मांग की है, ताकि कोई बड़ी घटना ना हो ।