रतलाम नवयुवक मंडल अक्षय संघवी मित्र मंडल
रतलाम। अक्षय संघवी (पार्षद एवं एम आई सी सदस्य) मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2024 के दूसरे दिन शानदार 4 मैच खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला रतलाम रॉकेट स्नूकर और स्टार 11 के बीच खेला गया। स्टार 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी रतलाम स्नूकर की टीम मात्र 36 रन ही बना सकी। इस एक तरफा मुकाबले में स्टार -11 ने शानदार जीत हासिल की। जिसमें स्टार 11 के दिलीप बिजवा 65 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे वही दूसरा मुकाबला आशुतोष क्रिकेट क्लब और रतलाम वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें आशुतोष क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया समाचार लिखे जाने तक आशुतोष ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी रतलाम वारियर्स ने 3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए थे वही तीसरा मैच एमपी फोर्स और गुरु बॉयज के बीच खेला गया वही आज का चौथा और अंतिम मैच बाबूस क्रिकेट क्लब और मातो श्री के बीच खेला गया। आज में में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, कृष्णा सोनी पार्षद एवं एम आई सी सदस्य पप्पू पुरोहित रहे। जिनका आयोजन समिति की और से आयोजक पार्षद अक्षय संघवी ने स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला के साथ साथ बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।आयोजन समिति द्वारा दर्शक दीर्घा में कैच पकड़ने वाले को 200 रुपए का नगद इनाम भी दिया जा रहा है जिससे दर्शकों में भी उत्साह का माहोल बना हुआ है।