कस्तूरबा नगर में धूमधाम से निकला साईं बाबा का चल समारोह
रतलाम। कस्तूरबा नगर स्थित सांई मंदिर पर तीन दिवस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पालकी यात्रा का शुभारंभ सांई बाबा के जयकारों के साथ मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचा। पूरे भक्ति भाव एवं उत्साह के साथ सांई बाबा की पालकी यात्रा ढोल ढमाको एवं डीजे के साथ निकाली गई। सांई बाबा की चल समारोह में डीजे द्वारा सांई बाबा हमेशा मेरे साथ रहे, दीवाना राधे का, मीठे रस से भरियोडी राधा रानी नाचे… जैसे भक्ति में गीतों से पर श्रद्धालु खूब जमकर पुरुष और महिलाएं में भजन एवं नृत्य का आनंद लिया। सांई भक्तों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा एवं लजीज व्यंजनों से यात्रा का स्वागत किया गया।नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पुष्पलता शर्मा पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सांई बाबा की महा आरती की उसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जो लगभग सायं 5:00 बजे तक चलता रहा। इस अवसर पर सांई सेवा समिति के पदाधिकारी, सदस्य, क्षेत्रवासी सहित श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेमलता शर्मा ने दी।