रतलाम शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष फैय्याज मंसूरी द्वार सकलेचा का स्वागत
रतलाम। शहर से पारस सकलेचा को कांग्रेस उम्मीदार बनाए जाने पर शहर कांग्रेस रतलाम के कार्यकारी अध्यक्ष फैय्याज मंसूरी द्वार पारस सकलेचा का स्वागत किया गया। इस मौके पर शहर युवक कांग्रेस के सैयद वुसद जैदी, मंसूरी समाज अध्यक्ष वाहिद मंसूरी, यासीन भाई कालपी, आरिफ मंसूरी, शौकत भाई, मुदसर भाई, शाबाज, जफर सहित परिवारजनों और मित्रों ने स्वागत किया।