शैशान शर्मा का राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयन
रतलाम। सृजन कालेज के छात्र का राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगीता के लिए चयन रतलाम दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को उज्जैन माधव क्लब मे सम्पन्न नोडल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सृजन कोलज रतलाम के मैकेनिकल के छात्र भी शैशान शर्मा के तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त छात्र विदिशाशीप मे राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे सृजन कालेज रतलाम से भाग लेगे। छात्र भी इस उपलब्धि पर कालेज के अध्ययक्ष श्री अनिल झालानी जी प्राचार्य डॉ.जे.एस यादव खेल अधिकारी ताहिर खान और सृजन परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।