सिकल सेल एनीमिया शिविर नामली में संपन्न, 50 मरीजों का शिविर में नि:शुल्क किया गया परीक्षण
रतलाम। सिकल सेल एनिमिया का निशुल्क परीक्षण शिविर तत्पर भारती जनकल्याण समिति, रतलाम द्वारा dhi 14/1/2024 को श्री मारुती फिटनेस क्लब नामली जिला रतलाम पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल जी डामर, श्रीमती अनीता रजनीस परिहार अध्यक्ष नगर परिषद नामली ,श्री पवन जाट पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं श्री धर्मेन्द्र शिवहरे थाना प्रभारी नामली मोजूद रहे। तथा इसमे डॉ संजय कुमार दुबे द्वारा 50 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 14 मरीजों के सिकलिंग टेस्ट लिए गये। जो कि निःशुल्क थे तथा इनमे जो मरीज पॉजिटिव आएगा उसकी रिपोर्ट आने के बाद उस मरीज को चलने वाली जीवनभर की दवा निःशुल्क दि जावेगी|