रतलाम

तहसीलदार मनीष जैन ने मारी बाजी


मुख्यमंत्री हेल्प लाईन कार्यालय से रतलाम जिले को ‘‘A’’ ग्रेड दिलाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

रतलाम। सी.एम. हेल्पलाईन पर होने वाली शिकायतों पर कार्रवाई में देरी और लापरवाहीपूर्वक कार्य करने के लिए अक्सर अधिकारी डाट खाते हुए दिखाई देते हैं और लचर कार्रवाई के अक्सर समाचार अखबारों में छपते रहते हैं लेकिन इसके उलट रतलाम जिले के बाजना राजस्व क्षेत्र के तहसीलदार मनीष जैन ने सी.एम हेल्पलाईन (181) होने वाली शिकायतों के निराकरण में व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आमजन को राहत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जिससे मुख्यमंत्री हेल्पलाईन कार्यालय द्वारा जारी ग्रेडिंग में शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह अक्टूबर 2025 में ग्रेडिंग हेतु निर्धारित समयावधि में 20 नवम्बर 2025 की स्थिति में जिला रतलाम ‘‘A’’ ग्रेड प्राप्त करते हुए फायनल ग्रेडिंग में 81.8 प्रतिशत वेटेज के साथ प्रदेश स्तर पर अच्छा स्थान प्राप्त किया है, जिसमें राजस्व विभाग द्वारा प्रदर्शन में सराहनीय योगदान करते हुए तहसील बाजना का प्रतिशत 92.94 रहा है। जिस पर रतलाम कलेक्टर मीशा सिंह ने तहसीलदार मनीष जैन और उनके विभाग को शुभकामनाएं दी (देखे कलेक्टर द्वारा जारी प्रशंसा पत्र) है। इस पत्र में तहसीलदार श्री जैन को इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा करने का संदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *