रतलाम

नवरात्रि में कालिका माता मंदिर का स्वरुप होगा श्रद्धालुओं के लिए मन भावन

रतलाम। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री कालिका माता मंदिर की गर्भ गृह की सुंदर सजावट प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वाघेला परिवार द्वारा 9 दिनों तक मंदिर के गर्भगृह को दर्शनार्थियों के लिए सुंदर सजावट की गई। इससे दर्शनार्थियों को मंदिर के अंदर सुखद अनुभूति होगी। श्री कालिका माता के परम भक्त दिनेश वाघेला ने बताया कि माताजी के मंदिर के अंदर मुख्य दरवाजा पर पारीक मास्टर पर आर्टिफिशियल फ्लावर डेकोरेशन की सुंदर सजावट की गई है। उन फूलों पर सुबह शाम सुगंध वाले इत्र से स्प्रे किया जाएगा जो एरोकेम राजेश जी पटेल द्वारा दिया गया है। मंदिर के अंदर लगे आरती के घंटी घड़ियाल को पॉलिश कर नया स्वरूप दिया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह में आकर्षित लाइट लगवाई गई है। जिससे दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को आनंद की अनुभूति होगी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी जन सहयोग से व्यवस्थित पुनः चालू करने का प्रयास किया जाएगा जिसमें दर्शनार्थियों की सुरक्षा व निगरानी श्री कालिका माता प्रांगण स्थित पुलिस चौकी से की जा सके। नवरात्रि में माता जी के भक्तों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप लिंक बनाया है जिसका नंबर 94251 04905 है इस नंबर को सेव करके आप जय माताजी भेजेंगे इस लिंक से जुड़ते ही सुबह ब्रह्म मुहूर्त के नवरात्रि के सुंदर दर्शन व सुबह आरती के दर्शन माता जी की भक्तगण कर सकेंगे श्री कालिका माता प्रांगण के सभी प्रमुख मंदिरों को भी फूलों से सजाया जाएगा। जिसमें राम दरबार मंदिर, श्री संकटा माता मंदिर, श्री भेरुजी का मंदिर, संतोषी माता का मंदिर को भी सजाया जाएगा। नवरात्रि की सप्तमी , अष्टमी व नवमी को मंदिर गर्भगृह को ताजे फूलों से सजावट की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *