ठाकुर महेन्द्र सिंह राणावत की आंखों से 02 व्यक्ति के जीवन होगा रोशन
रतलाम। शहर की सामाजिक संस्था जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के सक्रिय सदस्यों द्वारा लोगों को निरन्तर करने के लिए मोबाइल के माध्यम से संकल्प पत्र भरा कर एवं नेत्रदानी परिवार को सम्मानित कर जागरूक किया जा रहा है। रविवार सुबह राजस्व काॅलोनी निवासी ठाकुर नरेन्द्र सिंह राणावत ठिकाना सरवन के छोटे भ्राता ठाकुर महेन्द्र सिंह राणावत का हृदयगति से निधन हों गया था। निधन होने की सूचना जावरा उप कार्यालय प्रभारी ठाकुर युवराज सिंह राणावत, संस्था के विधि सलाहकार ठाकुर विजेन्द्र सिंह राणावत, योगेश प्रजापत एम्ब्युलेंस प्रभारी ने पं. विजय शर्मा को सूचना दी। कुंवर पुष्पराज सिंह राणावत, कुंवर हितेन्द्र सिंह राणावत एवं परिजनों की सहमति से डॉ. लक्ष्मी नारायण पाण्डेय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम के डीन डॉ जितेन्द्र गुप्ता, नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया, टेकनिशियन विनोद कुशवाह नर्सिंग आफिसर दिव्या एवं टीम ने मृतक का कार्निया लिया। मेडिकल कॉलेज की टीम ने मृतक के परिजनों को नेत्रदान करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। विजय शर्मा गोकुल डेरी, अजय कुमार जोशी, श्रीमती सुनीता पाठक, श्रीमती सीमा अग्निहोत्री आदि ने ईश्वर से प्रार्थना कि ठाकुर महेन्द्र सिंह राणावत की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार हुए वज्रपात को सहन करने शक्ति प्रदान करें